
2023-09-01 06:25 AM पूर्णेन्द्र मिश्र
कलमी-तुकमी का चक्कर बताकर मिश्रित में लकड़ कटेरे धड़ल्ले से करा रहे हैं वृक्ष कटान (लग रहा है पर्यावरण संरक्षण पर प्रश्न चिन्ह)। सीतापुर-अगस्त/फल एवं छायादार वृक्षों का रोपण कराने के लिये सरकार प्रति वर्ष भारी भरकम धनराशि खर्च करके वृक्षारोपण अभियान चलाती हैं और लोगों को नये वृक्ष लगाने के लिये सरकारी तन्त्र व्दारा लोगों को प्रेरित भी किया जाता है लेकिन विडम्बनाओं के चलते मिश्रित/नैमिषारण्य तीर्थो की पवन धरती को उद्यान विभाग और वन विभाग के लोगो की दूषित नीतियों के कारण लकड़ कटेरे वृक्ष विहीन करके मरुस्थल बनाने पर तुले हुये हैं। ज्ञातव्य हो कि आम के तुकमी वृक्ष कटान पर तो परमिट प्रक्रिया लागू है लेकिन कलमी वृक्षों की कटान में परमिट से मुक्त है प्रश्न यह है कि क्या आम के कलमी वृक्ष छाया और फल नहीं देते-? जिनको जड़ से काटने पर कोई प्रतिबन्ध ही नहीं है,इस दोहरे मापदंड के चलते उद्यान विभाग के जिम्मेदारों के साथ ही वन विभाग के स्वार्थी लोगो की दूषित नीतियां लकड़कटेरों के लिये मिश्रित-नैमिष क्षेत्र में वरदान बनी हुई हैं, जिसकी ओर से प्रशासन और शासन भी उदासीन बना हुआ है। गौरतलब है कि एक तरफ फलदार वृक्षों के कटान पर प्रतिबंध होने की बात तो जोर-शोर से प्रचारित है दूसरी ओर फलदार कलमी आम के वृक्षों को जड़ से काटने की छूट है आखिर यह दोहरा मापदंड क्यों-? बताते चलें कि महर्षि दधीचि की पौराणिक धरती पर परिक्रमा मार्ग से सटी हुई ग्राम नई बस्ती निवासी राधेश्याम अवस्थी व उनके परिवारजनों की आम के साठ वृक्षों की भारी भरकम बाग का कटान लकड़ कटेरों द्वारा बीते मंगलवार को शुरू किया गया जो आज वृहस्पतिवार को भी खुलेआम जारी था,हो रहे इस कटान के बाबत पूछने पर वन विभाग के लोगों ने बताया कि कलमी आम के पेड़ काटने पर तो छूट है लेकिन कटी हुई लकड़ी ले जाने के लिये विभाग व्दारा टीपी जारी की जाती है,उनसे जब यह पूछा गया कि क्या कलमी आम के वृक्ष फलदार और छायादार नहीं है,जबकि कर्मी आम चाव से खाना पसन्द करते हैं फिर इन वृक्षों को काटने की छूट कैसे हैं जिस पर वन कर्मियों का कहना था कि यह बात तो सरकार ही जाने हम क्या बताये छूट और तो शासन का कार्य है। उपरोक्त ही नहीं इसके पहले बीते माह मिश्रित में ही ब्लाक कार्यालय से सटी हुई दर्जनों आम के भारी-भरकम वृक्षों की एक बाग भी लकड़ कटेरों ने कटवा कर साफ कर दी थी।ये दो मामले तो सिर्फ बानगी भर हैं अगर इस तहसील क्षेत्र की गहनता से जांच करा ली जाये तो सैकड़ों बागे बीते कुछ माह के समयान्तराल के दौरान पूरी तरह से कट कर साफ हो चुकी हैं और क्षेत्र में आये दिन धड़ल्ले से वृक्ष कटान जारी है। जिससे पर्यावरण संरक्षण पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।गौर तलब तो यह भी है कि इन बागों में रहने वाले सैकड़ो बन्दर- पशु- पक्षी आसरा विहीन होकर नगर की मानवीय बसावट में घुस आये हैं और लोगों का जीना मुहाल किये हुये है।बतादे कि आवारा जानवर बड़ी संख्या में मार्ग दुर्घटनाओं का जहां सबब बन रहे है,वहीं बन्दर राह चलते लोगों की खानें पीने की वस्तुये छीन कर चट तो कर ही रहे हैं वहीं लोगों को काट कर जख्मी भी कर रहे हैं इतना ही नहीं घरों में घुस कर भी काफी उत्पात काट रहे हैं इसी तरह हर वर्ष फाल्गुन मास में होने वाले चौरासी कोसीय परिक्रमा के पांच दिवसीय पड़ाव में उक्त बागे सैकड़ों परिक्रमार्थियों की टिकासन स्थल भी थी जो इनके कट जाने से अब समाप्त हो गया है। गौरतलब है कि अगर कलमी तुक़मी के चक्कर में इस क्षेत्र में धड़ल्ले से होने वाले वृक्ष कटान पर अंकुश नहीं लगा तो वह दिन दूर नहीं जब यह क्षेत्र पूरी तरह मरुस्थल में तब्दील हो जायेगा।
Related
Nearby


लोहसी गांव बना स्मैक शराबी नशेड़ियों के अड्डा गांव में शाम सात बजे के बाद सम्भ्रांत लोगों के साथ साथ गांव की बहू बेटियों का निकलना हो जाता है मुश्किल नौतनवां थाना क्षेत्र के Read more...

बरेली न्यूज़ प्रेमानंद पुत्र दोदराम सिंघाई मुरावान थाना भुता बरेली का रहने वाला है प्रेमानंद की पत्नी सन्तोष कुमारी से गाँव की सुमन पत्नी झॉंजनलाल, सीमा पत्नी सुन्दरलाल, हरपाल व Read more...

प्रतिबंधित पेड़ काटने पर वन विभाग का चला चाबूक । AONLA.थाना क्षेत्र अलीगंज मेंप्रतिबंध पेड़ नीम , शीशम , आम के प्रतिबंधित पेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम गैनी के नरेंद्र पाल ने बिनाअ Read more...

राजस्थानी होटल का अतिक्रमण हटाने में बुलडोजर को क्यों आ रहा पसीना-? फायर विभाग द्वारा जारी निर्देशों का क्यों नहीं पालन करता है राजस्थानी होटल-? विद्युत विभाग की चेतावनी के बाद भी Read more...

मिश्रित ब्लॉक की ग्राम पंचायत बढैया मे मृतक कार्ड धारक भी हर महीने लेते हैं राशन। (ग्रामीण कार्ड धारकों ने एसडीएम से शिकायत करके की कार्यवाही की मांग) Read more...

प्लॉट की खरीदारी में हुई धोखाधड़ी को लेकर पीड़ित ने समाधान दिवस में की शिकायत ! नजीबाबाद तहसील की ग्राम पंचायत कलहेड़ी निवासी मोहम्मद अली ने आज थाना समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र Read more...

पैत्रक कृषि भूमि पर जबरिया कब्जा करके दबंग अवैध रूप से चला रहे हैं कोयला भट्ठी। (पीड़ित ने तहसील समाधान दिवस में शिकायत करके लगाई न्याय की गुहार फिर भी कार्यवाही शून्य) सीतापुर-स Read more...
Latest


लोहसी गांव बना स्मैक शराबी नशेड़ियों के अड्डा गांव में शाम सात बजे के बाद सम्भ्रांत लोगों के साथ साथ गांव की बहू बेटियों का निकलना हो जाता है मुश्किल नौतनवां थाना क्षेत्र के Read more...

बरेली न्यूज़ प्रेमानंद पुत्र दोदराम सिंघाई मुरावान थाना भुता बरेली का रहने वाला है प्रेमानंद की पत्नी सन्तोष कुमारी से गाँव की सुमन पत्नी झॉंजनलाल, सीमा पत्नी सुन्दरलाल, हरपाल व Read more...

प्रतिबंधित पेड़ काटने पर वन विभाग का चला चाबूक । AONLA.थाना क्षेत्र अलीगंज मेंप्रतिबंध पेड़ नीम , शीशम , आम के प्रतिबंधित पेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम गैनी के नरेंद्र पाल ने बिनाअ Read more...

राजस्थानी होटल का अतिक्रमण हटाने में बुलडोजर को क्यों आ रहा पसीना-? फायर विभाग द्वारा जारी निर्देशों का क्यों नहीं पालन करता है राजस्थानी होटल-? विद्युत विभाग की चेतावनी के बाद भी Read more...

मिश्रित ब्लॉक की ग्राम पंचायत बढैया मे मृतक कार्ड धारक भी हर महीने लेते हैं राशन। (ग्रामीण कार्ड धारकों ने एसडीएम से शिकायत करके की कार्यवाही की मांग) Read more...

प्लॉट की खरीदारी में हुई धोखाधड़ी को लेकर पीड़ित ने समाधान दिवस में की शिकायत ! नजीबाबाद तहसील की ग्राम पंचायत कलहेड़ी निवासी मोहम्मद अली ने आज थाना समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र Read more...

पैत्रक कृषि भूमि पर जबरिया कब्जा करके दबंग अवैध रूप से चला रहे हैं कोयला भट्ठी। (पीड़ित ने तहसील समाधान दिवस में शिकायत करके लगाई न्याय की गुहार फिर भी कार्यवाही शून्य) सीतापुर-स Read more...